【News Desk | अभिषेक कुमार झा】:-
शुक्रवार को गिद्धौर बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पतसन्डा शाखा में ऋण समझौता शिविर का आयोजन किया गया।
परसंडा में शाखा प्रबंधक पल्लव चंद्र झा की देखरेख में आयोजित इस शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र कुमार लाल, व जमुई मुख्य शाखा के प्रबंधक अरविंद कुमार ने संयुक्तः मुख्य रूप से भाग लिया। शिविर में शामिल हुए कुल 27 लोगों में से 10 ऋण धारक थे जिनसे 4 लाख 80 हज़ार 34 रुपये का कंपरमाइस किया गया।
शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक व जमुई मुख्य शाखा प्रबंधक ने ऋण को लेकर ससमय भुगतान की बात कहते हुए सरल बैंकिंग के साथ बेहतर कस्टमर रिलेशनशिप पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बैंक कर्मियों के अलावे दर्जनों की संख्या में खाताधारक की उपस्थिति देखी गयी।