Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मुलन को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

गिद्धौर  (धनन्जय कुमार 'आमोद') :-

प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मुलन को लेकर टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन् की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला समन्वयक अखिलेशचंद्र मिश्रा एवं प्रखंड सम्नवयक मिथलेश्वर वर्मा भाग लिया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन् दो दिनों के अन्दर पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स गठित कर प्रतिवेदन उपल्बध कराने का निर्देश दिया। साथ ही इस कुप्रथा को खत्म करने हेतू व्यापक प्रचार प्रसार पर बल देने की भी बात कही गयी।


इसके लिए जॉब कार्ड , स्वास्थ्य पर्ची, राशन कार्ड सहित अन्य निर्गत होने वाले पर्चियों पर बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मुलन से संबंधित स्लोगन का मुहर लगाने का निर्देश दिया। जिला समन्वयक श्री मिश्रा द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया, तथा सरकारी अधिनियम की जानकारी दी गई।
बैठक में पुलिस पदाधिकारी संजय प्रसाद, शिक्षा पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिका रानी कुमारी, बी आर पी विकास कुमार, मुखिया परमेश्वर पंडित, साक्षरता समन्वयक राम नरेश यादव, विकास मित्र दिव्या किरण, मनोज कुमार, चंचला देवी आदि मौजूद थे।