Breaking News

6/recent/ticker-posts

धार्मिक आस्था की अनूठी मिशाल, मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोग करते है सुन्दरकाण्ड का पाठ


पटना | अनूप नारायण :
धार्मिक कट्टरता की बात करने वालो के मुह पर जोरदार तमाचा है राजधानी पटना के नयाटोला गोपाल मार्किट में चलने वाला वेड और कुरान के ज्ञाता डॉ एम रहमान का अदम्य अदिति गुरुकुल .जहा पर्तेक मंगलवार को हिन्दू और मुस्लिम छात्र एक साथ सुन्दरकाण्ड का पाठ करते है .यह सिलसिला बिगत कई वर्षो से चलता आ रहा है .महज एगारह रुपये की गुरुदाक्षिना में गरीब छात्रो को सिविल सेवा तक की प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने वाले एस अनूठे गुरुकुल के व्यवस्थापक मुन्ना जि कहते है की भूख गरीबी बदहाली की जिस तरह कोई जाती या धर्म नही होता ठीक उसी तरह सफलता का भी कोई धर्म नही होता मातृभूमि सबसे बढ़कर है .गुरु रहमान कहते है की सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से मानसिक शक्तिया जागृत होती है .वे खुद वेद,उपनिषद ,कुरान के ज्ञाता है किसी भी धर्म में मानवता से बढ़कर किसी को भी नही मन गया है .वे कहते है की राम हरेक भारतीये के लिए मर्यादा पुरुसोत्तम है राम हर भारतीय के आदर्श है .आज मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ में गुरुकुल में मोहमद सह्नावाज़ ,रफीक साहिन,सुनील कुमार सिंह ,एम के सिंह समेत सैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित थे .