【न्यूज़ डेस्क | शुभम कुमार / अभिषेक कुमार झा】 :-
प्रजापति धर्मशाला निर्माण समिति देवघर के तत्वाधान में न्यू देवघर रेलवे स्टेशन के पास मुख्य काँवरिया पथ पर अधिवक्ता श्री रामाशंकर पंडित की अध्यक्षता में प्रजापति निःशुल्क काँवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सुकदेव पंडित द्वारा किया गया। शिविर में मोहनचन्द्र कुम्भाकर ने विशिष्ट अथिति के रूप के शिरकत किया।
इस शिविर में एक माह (श्रावण मास) तक नींबू, पानी, मिनिरल वाटर, शर्बत, फल और दवाइयाँ का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। प्रजापति काँवरिया निःशुल्क सेवा शिविर विगत चार वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर महादेव कुम्भाकर, अर्जून कुम्भाकर, कुलदीप प्र. पंडित, ब्रजेश सिंह, विजय पंडित, गौतम राज, निमा पंडित, सुमन पंडित, मसूदन पंडित, अरुण कुमार दास, छटंकी यादव, चंद्रिका पंडित, दौलत यादव, आर्मी मनोज, उमाशंकर पंडित, जितेन्द्र कुमार, गोपाल पंडित, सुकदेव पंडित, अजीत चौधरी, पिन्टु पंडित, सुरेन्द्र पंडित, मिथुन पासी, मनोहर कुमार, सदानंद पंडित, स्नेहा सुमन, बृजनंदन पंडित, महादेव कुम्भाकर, शिवकुमार पंडित, सुरेश पंडित, मदन कुमार दास, रंजीत पंडित, रूपेश पंडित, प्रमोद पंडित, ओमकुमार पंडित, सिकन्दर पंडित, गुड्डू पंडित, विकास कुमार, महेश पंडित, दिलीप कुमार पंडित सहित बड़ी संख्यां में लोगों की मौजूदगी देखी गयी।
इनपुट :- [सदानन्द पंडित]