लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल) :-
दिग्घी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ के प्रांगण में मुखिया अंजू देवी की अध्यक्षता में बुधवार को वार्ड संख्या आठ के लिए वार्ड क्रियान्वयन समित का चुनाव किया गया। चुनाव में सत्यनारायण यादव सचिव पद के लिए विजयी घोषित किए गए।
मौके पर मौजूद पंचायत सचिव योगेंद्र यादव ने बताया कि सचिव पद के लिए कुल 288मत पड़े। जिसमें सत्यनारायण यादव को 148मत और दूसरे प्रत्याशी पप्पू कुमार को 140 वोट प्राप्त हुआ। वोटिंग स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत के समक्ष संपन्न हुआ। आम सभा में मुखिया श्रीमती अंजू देवी,वार्ड अध्यक्षता सुनीता देवी,उप मुखिया परमेश्वर तांती,अधिक यादव,चुटर मांझी,कपिल पंडित,नुनेश्वर यादव,मंटू यादव,रामदेव यादव,हरिश्चन्द्र यादव बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।