[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
भारत मुक्ति मोर्चा कार्यालय जमुई में रविवार को बामसेफ एवं ऑफ़शूट संगठन का जिला स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खैरा बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने किया। वहीं लक्ष्मीपुर बीडीओ अतुल प्रसाद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, तथा जमुई के शिशु रोग्य विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई।
बामसेफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ई. ए. के. सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन विस्तार पर जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में हुआ, प्रथम सत्र में विश्लेषण तथा द्वितीय सत्र में जन आंदोलन पर विस्तृत चर्चाएं हुई। कार्यक्रम में चकाई, अलीगंज, सिकन्दरा, जमुई झाझा सहित जिले के अन्य प्रखण्डों से भी कुछ सम्मानित लोगों ने अपने वक्तव्यों व विचारों को रखते हुए संगठन द्वारा निर्धारित किये गए कार्यप्रणाली का स्वागत क़िया।
इस मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा जमुई के प्रदेश उपाध्यक्ष दशरथ मंडल, अधिवक्ता माकेश्वर यादव, प्राचार्य जानकी राम, बालेश्वर दास, रूदल दास, गणेश रजक, बीएमपी जयदेव पासवान, अमरेन्द्र यादव सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
Input :- [सदानन्द पंडित]