चकाई/जमुई [बिधुरंजन उपाध्याय] :
सावधान हो जाइए! चकाई पुलिस अब मुख्य सड़क पर ट्रैफिक बेरियर (ट्रॉली) लगाने जा रही है. पुलिस टीम के द्वारा ट्रॉली लगाकर निरतंर सड़को पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच करेगी. ट्रॉली को थाना परिसर में रखा गया है. फिलहाल ट्रॉली में रंग-रोगन एवं लिखाई का कार्य किया जा रहा है. दो दिनों के अंदर सड़को पर लगाया जाना है.
सावधान हो जाइए! चकाई पुलिस अब मुख्य सड़क पर ट्रैफिक बेरियर (ट्रॉली) लगाने जा रही है. पुलिस टीम के द्वारा ट्रॉली लगाकर निरतंर सड़को पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच करेगी. ट्रॉली को थाना परिसर में रखा गया है. फिलहाल ट्रॉली में रंग-रोगन एवं लिखाई का कार्य किया जा रहा है. दो दिनों के अंदर सड़को पर लगाया जाना है.
विदित हो कि जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी के निर्देश पर चकाई थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने 6 ट्रैफिक बैरियर (ट्रॉली) बनवाया है. ट्रैफिक बैरियर को चकाई-जमुई, चकाई-गिरिडीह, चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर लगवाया जाना है. इस ट्रैफिक बैरियर के माध्यम से डियुटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी एवं पुलिस बल सड़को पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करेंगे.
इस सम्बंध में पुलिस इंस्पेक्टर चंदेश्वर पासवान ने बताया की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था सहित वाहनों के जांच हेतु बेरियर को सड़कों पर लगाया जाएगा. सड़को पर तेज गति से चलने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों पर लगाम लगाया जाएगा. तेज गति से वाहन ड्राइव करना बिहार सहित पूरे भारत में एक बड़ी समस्या है. भारत में आए दिन तेज ड्राइव करने की वजह से ना जानें कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
खासतौर पर देश के बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं हर रोज़ देखने को मिल रही हैं. सरकार ऐसे लोगों खिलाफ लगातार मुहिम चलाती रही है लेकिन, सख्त नियम-कानून के बावजूद लोग कानून की धज्जियां उड़ाने में देर नहीं लगाते और अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं. वही इस ट्रैफिक बेरियर से अपराधी, असामाजिक तत्व एवं झारखंड से शराब का कारोबार करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.