सिकंदरा विधायक द्वारा मृतक के परिजनों का पारिवारिक योजना का चेक मिला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 3 जुलाई 2019

सिकंदरा विधायक द्वारा मृतक के परिजनों का पारिवारिक योजना का चेक मिला

{खैरा /- नीरज कुमार}
जमुई जिले के खैरा प्रखंड़ अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित केतारीबांक गाँव निवासी दयानंद यादव को सिकंदरा बिधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने मंगलबार को पारिवारिक लाभ का 20000/- का चेक प्रदान किया। सूत्रों के अनुसार पांच दिन पूर्व दयानंद यादव के पुत्र सौरव कुमार की मौत वज्रपात से हो गई. सौरव कुमार गाँव के अन्य युवकों के साथ बगल के एक मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. दुर्भाग्यवस उसी समय हल्की बारिस के साथ वज्रपात हो गई, वज्रपात की चपेट में आने से सौरव गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा शीघ्र ही उसे जमुई सदर अस्पताल लाया लेकिन डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

इस मौके पर खैरा प्रखंड के B. D. O डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ,पूर्व मुखिया कृष्णनंदन यादव,समाजसेवी गंगाधर यादव,नंदकिशोर रविदास सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक द्वारा परिवार को चेक मिलते ही उसके माता -पिता फफक-फफक कर रोने लगे ।

Post Top Ad -