सिमुलतला : दलहन प्रदर्शन योजना का आयोजन, किसानों के बीच उन्नत बीज वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 July 2019

सिमुलतला : दलहन प्रदर्शन योजना का आयोजन, किसानों के बीच उन्नत बीज वितरित

>>  समाज सेवा में वर्षो से सक्रिय है ग्राम भारती..

सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-

मंगलवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के सिमुलतला अंतर्गत ग्राम भारती सिमुलतला में सरला बहन के नेतृत्व में किसानों के लिए दलहन प्रदर्शन योजना का आयोजन किया गया। देश मे दलहनी उत्पादन को बढावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने सीएफएलडी के नाम से दलहन प्रदर्शन योजना चलाई है। इस योजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र की देख रेख में किसानों के खेत पर दलहनी फसलों की उच्च गुणवत्ता वाली प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाता है। 


कृषि विज्ञान केंद्र के किसान सलाहकार ने ग्राम भारती सिमुलतला एवं विमलेश कुमार झा की मदद से सिमुलतला क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो के किसानों को अरहर की LRG-45 नामक प्रजाति की बीज किसानों को दिया। बीज वितरण समाज सेवी सरला बहन ने किया। दर्जनों किसान उन्नत किस्म का बीज प्राप्त कर लाभान्वित हुए।

Post Top Ad