दो दिवसीय मेले का उद्घाटन करने नवादा पहुँचे सिने एक्टर अमिय कश्यप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

दो दिवसीय मेले का उद्घाटन करने नवादा पहुँचे सिने एक्टर अमिय कश्यप


बछवाड़ा/पटना | अनूप नारायण :
गोधना पंचायत के नवादा गाँव स्थित सिद्धपीठ माता बिषहरी के दरबार में जो भी उपस्थित हुए हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हुई है जिसके कारण न सिर्फ बेगूसराय ज़िले के विभिन्न गाँवों बल्कि उत्तर बिहार के भी कई क्षेत्रों से लोग यहाँ अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं जिसके कारण यहाँ की ख्याति दूर दूर तक पहुँची हुई है।ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने रविवार की संध्या प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत स्थित नवादा गाँव में दो दिवसीय मेले का उद्घाटन करने के क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही।कश्यप ने कहा कि माँ विषहरी स्थान बछवाड़ा क्षेत्र का गौरव है और भविष्य में इसके और अधिक सौंदर्यीकरण का प्रयास किया जाएगा ताकि भक्तजन आसानी से यहाँ तक पहुँचे।उन्होंने कहा कि थोड़े प्रयास से ये क्षेत्र बिहार के मानचित्र पर अपनी एक अलग आध्यात्मिक पहचान कायम कर सकता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को देर रात तक झुमाया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक रामचंद्र पंकज ने अभिनेता अमिय कश्यप का स्वागत माता की चुनरी और फूल माला से किया।अभिनेता ने भी लोगों के विशेष आग्रह पर कुछ भजनों की प्रस्तुति दी।उक्त अवसर पर पिढौली दूध सेंटर के अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ बड़का बौआ, दुलारपुर के पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ, सिने अभिनेता रंजीत गुप्त, कलाकार प्यारेलाल आदि थे।

Post Top Ad -