जमुई : नगर परिषद के दो अधिकारियों के बीच हुई नोंक झोंक, तनावपूर्ण है स्थिति

gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क】 :-
बुधवार की सुबह नप के लिए क्लेश भरी रही। नप कार्यालय में बुधवार को चैयरमेन पति और नगर परिषद अधिकारी में नोक झोंक होने की सूचना मिल रही है। 

कार्यालय से जुड़े सूत्रों की यदि मानें तो विभागीय क्रियाकलाप को लेकर दोनों में तू-तू मैं मैं शुरू हो गयी। बकझक में बात इतनी बढ़ गयी कि अधिकारी धमकी पर उतर आए। काफी मशक्कत के बाद सुलगते विबाद को शांत कराया गया।
इधर इस मामले को लेकर नप के ईओ अनभिज्ञता जता रहे हैं। ख़बर है कि इस बढ़ते विवाद को लेकर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी से शिकायत करने की प्रक्रिया जारी है।
इधर, समाचार सम्प्रेषण तक  स्थानीय थाना में मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की लिखित सूचना नहीं दी गयी है।

Promo

Header Ads