गिद्धौर पहुँचे डॉ. परवाज़, दिवंगत के परिजनों को दी सहायता राशि

[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

चिकित्सा को समाजसेवा से जोड़ने वाले सोनो के डॉ. एम. शाहीन परवाज़ बुधवार की देर रात्रि गिद्धौर पहुंचे और तंबू के नीचे गुजर बसर कर रहे दिवंगत के गरीब परिजनों का ढाढ़स बढ़ाते हुए सहायता राशि प्रदान की।
जानकारी अनुसार, गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत 11 नं. वार्ड निवासी दिनेश रावत की मां मुरली देवी का आकस्मिक निधन बुधवार की संध्या 3 बजे हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही डॉ. परवाज़ अपने टीम के साथ गिद्धौर पहुंचे और दिवंगत के अंतिम संस्कार को लेकर तीन हजार की सहायता राशि प्रदान की। 


मौके पर शिक्षक प्रदीप कुमार, समाजसेवी ज्ञानशंकर, सहयोगी नंदकिशोर, सहित स्थानीय ग्रामीण श्रवण कुमार, दिनेश रावत आदि लोग उपस्थित थे।
यहां बता दें, डॉ. एम एस परवाज़ द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को लाभ पहुंचाने के लिए तत्परता दिख रही है। ऐसे में उन्होंने बताया कि गरीब लोग के साथ किसी भी तरह की अनहोनी पर वो खड़े हैं। अप्रिय घटना होने पर उनके द्वारा यथासंभव सहयोग राशि देकर पीड़ित परिवार को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Promo

Header Ads