बरहट : सड़क पर गिरे पेड़ को पुलिसकर्मियों ने हटाया, कतारबद्ध हुए वाहन को मिला रास्ता

बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-
जमुई मुंगेर एनएच पर खादीग्राम के समीप
सड़क पर पेड गिर जाने से लगभग आधे घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। मार्ग बाधित होने के बाद दोनों तरफ गाड़ियों कतार लग गई। बाद मे इस रास्ते से गुजर रहे अनुमंडलाधिकारी  व  एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने पेड हटवा कर यातायात बहाल किया। 

एसडीपीओ ने पहल कर गांव से कुल्हाड़ी मंगवाई और पुलिस कर्मी व स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड कटवाकर सड़क किनारे करवाया।
इस घटना ने दो दिनों से हो रही बारिश के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर सचेत कर दिया है।
बता दें लक्ष्मीपुर से जमुई तक सड़क किनारे लगे पेड़ों में कई पेड सुखे हुए हैं। ऐसी स्थिति में सडक पर पेड़ गिरने की हमेशा आशंका बनी हुई है, बावजूद इसके विभाग के अधिकारी गण इस सन्दर्भ में किसी प्रकार की कार्रवाई करने को इच्छुक नहीं दिख रहे।

Promo

Header Ads