पटना : बाकरगंज इलाके में ज्वेलरी दुकानों पर बड़ा छापा, कई दुकानों के सामान जब्त

पटना [इनपुट डेस्क] :
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में ज्वेलरी दुकानों में नाप तौल विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी की खबर पूरे मंडी में आग की तरह फैल गयी. विभाग की टीम ने कई दुकानों में छापेमारी कर होलमार्का की जांच की.

टीम ने ज्वेलरी दुकान से कई सामानों को जब्त किया.और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कहीं. बता दे कि आभूषण मंडी में होलमार्का में गड़बड़ी करने की शिकायत मिलने पर विभाग की ओर से छापेमारी की गयी थी.
Previous Post Next Post