रोहतास : शराब कारोबारियों ने थाना प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

रोहतास : शराब कारोबारियों ने थाना प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

रोहतास [इनपुट डेस्क] :
जिले में शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.ताजा मामला काराकाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है.जहां शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया और थाना प्रभारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.नतीजतन थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.सभी को बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.जहां एक जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.शराब बिक्री की मिली थी सूचना बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनपुर गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है.इस सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की.इसे देख शराब कारोबारियों के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीण वहां आ गए और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगे.पुलिसकर्मियों ने जब बल प्रयोग करना चाहा तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.जिसमें थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.इनमें राजू कुमार नामक एक सिपाही की स्थिति गंभीर है.

शराब के साथ महिला के पकड़े जाने पर हुआ बवाल
बताया जाता है कि पुलिस ने 92 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया था.इसको लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और महिला को छुड़ाने की कोशिश करने लगे.जिससे तनाव बढ़ गया.इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.वहीं पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

40 नामजद और 250 अज्ञात लोगों पर FIR
बिक्रमगंज के एसडीपीओ राज कुमार ने बताया कि मामले में 40 नामजद के अलावा 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गआ है.उन्होंने बताया कि आरोपी कितने भी पहुंच वाले क्यों न हों उन पर कढ़ी कार्रवाई की जाएगी.

Post Top Ad -