मुजफ्फरपुर : पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो ड्राईवर गैंग, लंबे अरसे से यात्रियों को बना रहा था निशाना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 11 July 2019

मुजफ्फरपुर : पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो ड्राईवर गैंग, लंबे अरसे से यात्रियों को बना रहा था निशाना

मुजफ्फरपुर [इनपुट डेस्क] :
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराधियों के एक ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसा है जो ऑटो चालक बनकर यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था। जिले की पुलिस के लिए ऑटो ड्राइवर गैंग लंबे अरसे से सरदर्द बना हुआ था।

पुलिस ने इस गैंग के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे हैं।यह गिरोह लंबे वक्त से मुजफ्फरपुर में सक्रिय था रात के वक्त यात्रियों को अपनी आंखों में बिठाकर सुनसान जगह पहुंचते ही गैंग उनके साथ लूटपाट करता था।

पुलिस ने इस गैंग पर नकेल कसते हुए बैरिया इलाके से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अपराधियों से अहियापुर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान संजीत कुमार और आनंद कुमार के रूप में की गई है पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने में जुटी हुई है।

Post Top Ad