Breaking News

6/recent/ticker-posts

देवघर : सावन मेला के सफल संचालन की मंगलकामना के साथ अधिकारियों ने की बाबा बैद्यनाथ की सामुहिक पूजा

देवघर :
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2019 के सफल संचालन के लिए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री सुशांत गौरव, नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आंनद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव के साथ वरीय अधिकारियों ने बाबा मंदिर मे विधिवत पूजा अर्चना कर श्रावणी मेले की सफलता की मंगलकामना की। मंदिर प्रशासनिक भवन में पुरोहितों द्वारा पूजा का संकल्प कराया गया। तत्पश्चात बाबा का जलार्पण उपायुक्त व अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। बाबा की पूजा में लड्डु, पेड़ा, दूध, दही, धी, गुलाब, फूल, बेलपत्र, मधु, शक्कर, गुलाल अपिर्त कर सामुहिक रूप से प्राथना की गयी।

इस दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मेले के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव व्यवस्था की गयी है। लेकिन अंतिम सबकुछ बाबा बैद्यनाथ पर निर्भर है। इसलिए हम सभी लोग बाबा की शरण में आकर मेला व आने वाले कांवरियों की मंगलकामना तथा मेला को अधिक से अधिक सुगम बनाने की कामना की है। इसके अलावे उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी देवघरवासियों से आग्रह किया कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन का सहयोग कर मेला के सफल संचालन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु देवघर से अपने गंतव्य की ओर एक सुखद अनुभव लेकर वापस लौटे।