Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : पंचायत सरकार भवन का हुआ उद्घाटन, मिलेगी हर स्तर की सुविधा


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के अवगीला -चौरासा पंचायत में मंगलवार को पंचायत के मुखिया अंजुम निशा ने नव निर्मित  पंचायत सरकार भवन का विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया। उदघाटन के बाद मुखिया ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण होने से अब पंचायत वासियो को पंचायत स्तर की सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 


उन्होंने कहा कि इस भवन में मुखिया एवं पंचायत सचिव व राजस्व कर्मी रहकर आमजनो के समस्याओं का निष्पादन किया करेंगे। अब पंचायत के लोगों को पंचायत सचिव व राजस्व कर्मी को खोजने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा ।
बता दें कि सरकार राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने का काम कर रही है, ताकि सुदुर ग्रामीण इलाकों के लोगों को अपने पंचायत में ही सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसी को ध्यान में रखकर पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण लगभग करोड़ों की लागत करवाई जा रही है। इस भवन का निर्माण लगभग 80 लाख की लागत से कराई गईं है। मौके पर पंचायत सचिव संजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मो. मकसुद आलम , संजय दास, समाजसेवी धर्मेन्द्र कुशवाहा के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।