[Gidhaur.com | न्यूज नेटवर्क] :
जमुई जिले के दो अलग अलग अलग जगहों से उत्पाद विभाग को बड़ी सफ़लता मिली है। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिभाग द्वारा कैराकादो मोड़ तथा जमुई के बोधवन तालाब के पास से विदेशी शराब की खेप पकड़ी है।
शराब डिलीवरी के लिए किया जा रहा था। उत्पाद विभाग को जानकारी मिलते ही स्पॉट पर पहुंचे उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार व उनकी टीम ने एनएच333 स्थित कैराकादो मोड़ से 1128 बोतल शराब को अपने कस्टडी में लिया। यहां से पकड़ाए गए 40 कार्टून शराब में लगभग 353 लीटर शराब बताई जा रही है, जिसमे इम्पीयरल ब्लू नामक विदेशी शराब की 750 मिली की 264 बोतल तथा 180 एमएल की 864 बोतल शराब शामिल है। अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार विष्णु कुमार विश्वकर्मा वाहन संख्या बीआर-06-जीडी-688 के द्वारा गिरिडीह से मुज़्ज़फ्फरपुर ले जाया जा रहा था, जिसे कैराकादो मोड़ पर उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ा गया है।
इधर, जमुई के बोधवन तालाब के पास से अमन कुमार ( बेगुसराय), चंदन कुमार, भरत यादव (समस्तीपुर) नामक व्यक्ति को 100 लीटर बियर के साथ अपने कस्टडी में लिया। उक्त तीनों ऑल्टो कार ( जेएच-05-जी-9168) से गिरिडीह से बेगुसराय ले जाया जा रहा था।
शराब डिलीवरी के लिए किया जा रहा था। उत्पाद विभाग को जानकारी मिलते ही स्पॉट पर पहुंचे उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार व उनकी टीम ने एनएच333 स्थित कैराकादो मोड़ से 1128 बोतल शराब को अपने कस्टडी में लिया। यहां से पकड़ाए गए 40 कार्टून शराब में लगभग 353 लीटर शराब बताई जा रही है, जिसमे इम्पीयरल ब्लू नामक विदेशी शराब की 750 मिली की 264 बोतल तथा 180 एमएल की 864 बोतल शराब शामिल है। अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार विष्णु कुमार विश्वकर्मा वाहन संख्या बीआर-06-जीडी-688 के द्वारा गिरिडीह से मुज़्ज़फ्फरपुर ले जाया जा रहा था, जिसे कैराकादो मोड़ पर उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ा गया है।
इधर, जमुई के बोधवन तालाब के पास से अमन कुमार ( बेगुसराय), चंदन कुमार, भरत यादव (समस्तीपुर) नामक व्यक्ति को 100 लीटर बियर के साथ अपने कस्टडी में लिया। उक्त तीनों ऑल्टो कार ( जेएच-05-जी-9168) से गिरिडीह से बेगुसराय ले जाया जा रहा था।
इधर विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि झाझा से कैराकादो तक जांच जारी थी इसी क्रम में ये सफलता मिली। इनमें संलिप्त युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।