MLC एवं BJP नेता संजय मयूख ने किया भोजन बैंक के फ़ूड एम्बुलेंस का शुभारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

MLC एवं BJP नेता संजय मयूख ने किया भोजन बैंक के फ़ूड एम्बुलेंस का शुभारंभ


पटना | अनूप नारायण :
भोजन बैंक अभियान के संयोजक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भोजन बैंक भूखे और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने में अग्रसर एक स्वयंसेवी संस्था है। हम अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भूखे और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाते हैं। हम एक ऐसे भारत की कल्पना के साथ यह काम कर रहे हैं, जहाँ कम से कम कोई भूखे ना रहे। हम पिछले दो सालों से इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं। 

भोजन बैंक की यह गाड़ी पटना की सड़कों पर भोजन लेकर चलेगी और जो भी जरूरतमंद मिलेंगे उनको भोजन उपलब्ध करवाएगी। हमारा मकसद है कि एक दिन ऐसी व्यवस्था पूरे देश में उपलब्ध करवायी जाए, ताकि ऐसे जरूरतमंदों की यथासंभव मदद किया जा सके। इसके लिए आप सभी का प्यार, आशीर्वाद एवं सहयोग हमेशा साथ रहे। गुरुवार को बिहार विधान परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी  संजय मयूख के हाथों से भोजन बैंक के फ़ूड एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया।

Post Top Ad -