बरहट : 215 बटालियन CRPF के प्लेयर ने जूडो प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 1 जुलाई 2019

बरहट : 215 बटालियन CRPF के प्लेयर ने जूडो प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान

  बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-

पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर सीआरपीएफ पटना के आदेशानुसार दिनांक 25 से 28 जून तक समूह केंद्र मोकामा घाट में आयोजित इंटर बटालियन सेक्टर स्तरीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बिहार राज्य में तैनात सभी सीआरपीएफ बटालियन 47,131,153,159,215 एवं समूह केंद्र मोकामा घाट एवं मुजफ्फरपुर के कुल 7 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। सभी टीमों ने अपने अपने समान भार के प्रतियोगी के साथ  प्रतियोगिता में भाग लिया कांटे की टक्कर के बीच 215 बटालियन, और 159 बटालियन के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में 1 वर्ग में अधिक अंक बनाते हुए 159 बटालियन ने जहाँ प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 215  बटालियन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

इस प्रतियोगिता में 215 बटालियन के अजय कुमार सिंह को पूरे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया।

जुडो प्रतियोगिता में 215 बटालियन को द्वितीय स्थान प्राप्त करने एवं  पूरे प्रतियोगिता में बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर को दिनेश कुमार त्रिपाठी डीआईजी समूह केंद्र मोकामाघाट ट्रॉफी एवं मेडल देकर टीम के जवानों को सम्मानित किया। सोमवार को   ट्रॉफी एवं मेडल मिलने के उपलक्ष्य में मलयपुर कैंप परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ललन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, प्रवीण कुमार सुमन मुख्य चिकित्सा अधिकारी,संदीप कुमार उप कमांडेंट,सुब्रत नायक उप कमांडेंट एवं  अमर राज सहायक कमांडेंट एवं अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी जवान शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दिया।


ललन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 215  बटालियन ने  ट्राफी एवं मेडल  मिलने के उपलक्ष में टीम के सभी जवानों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय में इस स्तर को बनाए रखें ताकि इस बटालियन का नाम सीआरपीएफ में सबसे ऊंचे रहे साथ ही उन्होंने कहा कि खेलकूद से मनुष्य निरोग होता है एवं मानसिक तनाव दूर होता है, इसलिए हम सभी को अपने दैनिक कार्य से थोड़ा समय निकालकर खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए।

Post Top Ad -