ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति का हुआ गठन, मदन बने वार्ड सचिव


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के अंतर्गत अलीगंज पंचायत के वार्ड नमबर 13 के वार्ड सदस्य परशुराम प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की सफल क्रियान्वयन को लेकर वार्ड सभा की बैठक मानपुर गांव में सोमवार को पुस्तकालय भवन में आयोजित हुई। जिसमें पंचायत सचिव संजय सिंह की देख - रेख मे सर्व सम्मति से मदन प्रसाद का चयन किया गया। नाम चयन होने पर लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।


 सचिव के पद सर्व सम्मति से चुने जाने के बाद प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति की विकास की जो जिम्मेदारी आप लोगों ने सर्व सम्मति से  मुझे चुनकर दिया है। उस विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा और वार्ड अध्यक्ष के साथ मिलकर  13 न,वार्ड  में सात निश्चय योजनाओं से गली,नल जल सहित योजनाओं से वार्ड को विकसित किया जाएगा।
मौके पर संजीव कुमार मेहता, गोपाल प्रसाद, सुबोध कुमार, सीताराम महतो, किशोरी महतो, हरिचरण महतो , गुरूचरण महतो, लखन पंडित, ओमप्रकाश वर्मा, पंच सिंघेश्वर महतो सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी व ग्रामीण उपस्थित थे।