अलीगंज : एक सप्ताह से जला है ट्रांसफर्मर, अधिकारी उदासीन, परेशानी में ग्रामीण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 14 जुलाई 2019

अलीगंज : एक सप्ताह से जला है ट्रांसफर्मर, अधिकारी उदासीन, परेशानी में ग्रामीण


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-

अलीगंज के सहोडा पंचायत अंतर्गत धनामा गांव के वार्ड नं. 11 स्थित शिव मंदिर के समीप लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर पिछले एक सप्ताह से जला हुआ है, जिससे पूरे वार्ड वासी अंधेरे में है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से हमलोग अंधेरे में जीने को विवश हैं। विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया गया है, लेकिन एक सप्ताह से भी अधिक बीत जाने के बाद अधिकारियों ने इसकी सुधी तक नही ली हैऔर उदासीन बने हैं। 

ग्रामीणों को खासकर पीने की पानी को लेकर काफी मशक्कत करना पड़ रहा है, क्योंकि चापाकल एक भी जल स्तर खीसकने के बाद नही चल रहा है। ग्रामीण की प्यास समरसेबुल से ही बुझ रही है। लेकिन ट्रांसफारमर जलने से एक सप्ताह से लोगों को पीने की पानी के लिए त्राहिमाम मची है। ग्रामीण धर्मेन्द्र कुशवाहा,भोटन महतो, अंजनी कुमार, अवध बिहारी, सतीश कुमार, लालकिशोर प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह से लोग परेशान हैं। बिजली नही रहने से शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। बिजली नहीं रहने से पीने के पानी व बच्चों के पठन-पाठन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर 100 केवीए का ट्रांसफर्मर  जल्द से जल्द लगाने की मांग की ताकि बिजली से होने वाले परेशानियां कम हो सके।

Post Top Ad -