छपरा : मवेशी चोरी के आरोप में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

छपरा : मवेशी चोरी के आरोप में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

[छपरा | अनूप नारायण] :
बिहार के छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत पैगंबरपुर गांव में शुक्रवार की सुबह मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला है. मृतकों की पहचान नौशाद कुरैशी, राजू नट और विदेश नट के रूप में हुई है.जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है.उसका इलाज बनियापुर रेफरल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

इधर, मृतकों के परिजनों ने दोषियों को निर्दोष बताते हुए बवाल कर दिया.जिस गांव से मवेशी चोरी करने का आरोप था उसी गांव के एक युवक को पकड़कर मृतक के परिजन पीटने लगे.जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया है.घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस के जवान गांव में कैंप कर रहे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक चोरी की घटनाओं में संलिप्त नहीं थे और उन्हें साजिश के तहत मारा गया है. सारण के एसपी हर किशोर राय भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

Post Top Ad -