पटना :
जमुई के सिमुलतला स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नामांकन की तारीख जारी कर दी है. क्लास 6 में होने वाले एडमिशन के लिए स्टूडेंट 27 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन फॉर्म समिति की वेबसाइट पर दिनांक 27 जुलाई से उपलब्ध रहेंगे. इस स्कूल में एडमिशन के लिए दो चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी और फिर बाद में मुख्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में पास करने वाले बच्चों के हेल्थ चेक अप होगा. उसके बाद उन्हें एडमिशन की स्वीकृति मिलेगी. इस परीक्षा के लिए आवेदकों की उम्र 1 अप्रैल 2020 को न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए.