पटना | अनूप नारायण :
रविवार को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में जदयू के संभावित प्रत्याशी प्रोफ़ेसर बीके सिंह ने हजारों लोगों की भीड़ के सामने चुनाव लड़ने की घोषणा की उन्होंने कहा कि जनता ही जनतंत्र में निर्णायक भूमिका में है.अगर क्षेत्र की जनता को लगता है कि उन्हें विधानसभा उप चुनाव लड़ना चाहिए तो वह जनता के आदेश का सम्मान करने के लिए तैयार है .
रविवार को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में जदयू के संभावित प्रत्याशी प्रोफ़ेसर बीके सिंह ने हजारों लोगों की भीड़ के सामने चुनाव लड़ने की घोषणा की उन्होंने कहा कि जनता ही जनतंत्र में निर्णायक भूमिका में है.अगर क्षेत्र की जनता को लगता है कि उन्हें विधानसभा उप चुनाव लड़ना चाहिए तो वह जनता के आदेश का सम्मान करने के लिए तैयार है .
नीतीश कुमार को बिहार का श्रेष्ठ मुख्यमंत्री बताने वाले प्रोफेसर बीके सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है न्याय के साथ विकास तथा सामाजिक क्षेत्रों में भी बदलाव हुए है.सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में भी परिवर्तन हुए है.शराबबंदी और दहेज बंदी जैसे कठोर निर्णय कर सरकार ने प्रशंसनीय काम किया है.
आसन्न विधानसभा उपचुनाव में अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए उन्होंने जनता के सामने घोषणा की और कहा की क्षेत्र के प्रति मेरी संकल्प है : -
1. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को जमीन पर उतार उसे गति प्रदान करना,
2. मोदी सरकार की तमाम योजनाओं को अपने क्षेत्र में कार्यान्वित करने हेतु प्रयास करना,
3. प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर आम जनता को सरकार की नई एवं पुरानी योजनाओं से जनता को अवगत कराना तथा उन्हें ट्रेनिंग दिलवाना,
4. स्किल इंडिया एवं स्टार्ट-अप इंडिया जैसे अत्याधुनिक योजनाओं से क्षेत्र की जनता को अवगत कराना तथा उसका लाभ दिलवाना,
5. क्षेत्र से बाहर जाकर विशेष शिक्षा अर्जित करनेवाले छात्रों को विशेष सुविधा मुहैया करवाना,
6. दरौंदा क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक पंचायत में एक 'सीनियर सिटीजन रिक्रिएशन क्लब' की स्थापना हेतु पहल करना.
7. पंचायत स्तर पर अनुसूचित जाति/जनजाति, अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था करना,
8. वृद्ध माताओं एवं बहनों के लिए पंचायत स्तर पर माहवारी हेल्थ चेक-अप की व्यवस्था करना,
9. स्किल इंडिया एवं स्टार्ट-अप इंडिया अभियान से प्रत्येक गांव को जोड़ना,
10. पंचायत स्तर पर व्यावसायिक गौशाला की स्थापना करना, आदि अनेक योजनाओं से क्षेत्र को जोड़ना ताकि विकास की इस दौड़ में दरौंदा पीछे ना छूट जाए।
1. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को जमीन पर उतार उसे गति प्रदान करना,
2. मोदी सरकार की तमाम योजनाओं को अपने क्षेत्र में कार्यान्वित करने हेतु प्रयास करना,
3. प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर आम जनता को सरकार की नई एवं पुरानी योजनाओं से जनता को अवगत कराना तथा उन्हें ट्रेनिंग दिलवाना,
4. स्किल इंडिया एवं स्टार्ट-अप इंडिया जैसे अत्याधुनिक योजनाओं से क्षेत्र की जनता को अवगत कराना तथा उसका लाभ दिलवाना,
5. क्षेत्र से बाहर जाकर विशेष शिक्षा अर्जित करनेवाले छात्रों को विशेष सुविधा मुहैया करवाना,
6. दरौंदा क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक पंचायत में एक 'सीनियर सिटीजन रिक्रिएशन क्लब' की स्थापना हेतु पहल करना.
7. पंचायत स्तर पर अनुसूचित जाति/जनजाति, अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था करना,
8. वृद्ध माताओं एवं बहनों के लिए पंचायत स्तर पर माहवारी हेल्थ चेक-अप की व्यवस्था करना,
9. स्किल इंडिया एवं स्टार्ट-अप इंडिया अभियान से प्रत्येक गांव को जोड़ना,
10. पंचायत स्तर पर व्यावसायिक गौशाला की स्थापना करना, आदि अनेक योजनाओं से क्षेत्र को जोड़ना ताकि विकास की इस दौड़ में दरौंदा पीछे ना छूट जाए।
किन्तु, यह तभी सम्भव है जब आप सभी माताओं, बहनों, बुज़ुर्गों, युवाओं का भरपूर आशीर्वाद आपके लाड़ले को प्राप्त हो।
"बन सहारा बे-सहारो के लिए,
बन किनारा बे-किनारो के लिए!
जो जीये अपने लिए तो क्या जीये,
जी सके तो जी हज़ारो के लिए!!"
"बन सहारा बे-सहारो के लिए,
बन किनारा बे-किनारो के लिए!
जो जीये अपने लिए तो क्या जीये,
जी सके तो जी हज़ारो के लिए!!"