जमुई : पुलिस लाईन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 21 जून 2019

जमुई : पुलिस लाईन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, शिविर आयोजित


[बरहट (जमुई) | कुमार विश्वजीत सिंह] :-
जमुई जिले के मलयपुर स्थित पुलिस लाईन प्रागण में शुक्रवार को 5वाॅं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन 215 बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर किया। योग शिविर में सीआरपीएफ बटालियन के जवान, स्कूली बच्चे व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित होकर योग किया। शिविर में योग गुरू अजीत र्वमण व उनके सहयोगी राधेश्याम द्वारा योग की महता व योग से होने वाले लाभ को बताया।


 इस दौरान योगासण प्रणायाम, सुर्य नमस्कार, कपालभाती, अलोम-विलोम, धनुआसन, ब्रजआसन, आदि का अभ्यास करवाया गया। मौके पर कमांडेट ने कहा कि योग अनुशासन है, समपर्ण है और इसका पालन पुरे जीवन करने से इंसान स्वस्थय रहता है। साथ ही शिविर में उपस्थित सभी लोगो से करे योग रहे निरोग का संकल्प लिया।


 मौके पर डाॅ. प्रवीण कुमार सुमन, उप कमाडेंट संदीप कुमार, सुब्रत नायक, वीके मीणा, सहित स्कूली बच्चे व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad -