Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : पीड़ित परिवार को मिल रही केस उठाने की धमकी, प्रसाशन से है न्याय की उम्मीद

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-

पुरानी कहावत है, चोरी और ऊपर से सीना जोरी, और ये सिनाजोरी यदि डॉ. करे तो स्थिति को महज समझा ही जा सकता है। उक्त कहावत जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार निवासी अभिमन्यु कुमार गुप्ता पर चरितार्थ होता दिख रहा है। जिनको को आरोग्य सेवा क्लिनिक के डॉक्टर एस. कुमार द्वारा अपने गुर्गों  को भेज पीड़ित परिवार को केस उठाने लेने की धमकी दी जा रही है।



पीड़ित अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि अपने गर्भवती पत्नी के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही व मोटी रकम लेने के चक्कर  में मौत हो गई था। उसी को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने यह भी बताया कि चिकित्सक द्वारा रोज मेरे घर पर अनजाने चेहरे को भेज केस उठा लेने की धमकी दिलाया जा रहा है। धमकी में कहा जाता है कि 'केश उठालो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो'



बता दे कि, बीते 21 मई को पीड़ित ने अपने पत्नी रंजु कुमारी 26 वर्ष को प्रसव जांच के लिए  अलीगंज बाजार स्थित डॉ. एस. कुमार के आरोग्य सेवा क्लिनिक में ले गए थे। डॉक्टर के द्वारा जांच कर ऑपरेशन के लिए एक मोटी रकम जमा कराने को कहा गया था। देर शाम तक प्रसुता के परिजनों ने किसी तरह पैसा जमा करवाया और रात दस बजे प्रसुता को ऑपरेशन थियेटर में मौत हो गई। उस हालत में भी डॉक्टर ने पीड़ित परिवार को कुछ स्पष्ट नहीं किया और जबरन एम्बुलेंस से प्रसुता को नवादा के एक नीजि क्लिनिक के पास छोड़ फरार हो गया था। मृतक प्रसुता के पति अभिमन्यु गुप्ता ने चंद्रदीप थाना में कांड 53/19 के तहत डॉ. एस. कुमार एवं उनके सहयोगियों पर मामला दर्ज कराया था। अब डॉ. अपने गुर्गों को पीड़ित परिवार के पास भेजकर केस
उठाने की धमकी दी जा रही है। इस धमकी से पूरे परिवार में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। जदयू के युवा प्रदेश महासचिव मो. सैयद नजम इकबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर झोला छाप चिकित्सक व बिना रजिस्ट्रड के चल रहे नर्सिंग होम संचालकों पर कड़ी कारवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है।
इधर, धमकी से सहमे पीड़ित परिवार ने डीजीपी पटना के अलावे एस. पी. जमुई को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।