गिद्धौर के महुली में हुई अगलगी की घटना, घर का सब सामान जलकर राख

(न्यूज़ डेस्क | धनंजय/अभिषेक) :-  गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत  महुली गाँव स्थित  कुलदीप ठाकुर के दुकान में बीते रात्रि आग लग जाने से दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। 
ग्रामीणों से मिली जानकारी मुताबिक,  दुकान में बच्ची मोमबत्ती जला रही थी, इसी क्रम में आग किसी कपड़े में पकड़ी और अचानक से धधक उठी।


अग्नि पीड़िता वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी बताया कि इस अगजनी में खाद्य पदार्थ, घरेलू सामान, बर्तन, जमीन का केवाला, सहित ₹50 हजार नगद रुपये, सीमेंट की बारी राख हो गए।
  घटना क्रम की जानकारी लेने अगले दिन मंगलवार 
की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी चीरंजीवी पाडेय पहुंचे। जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर परिजनों को सरकारी लाभ का अस्वाशन दिया।
यहां यह बताते चलें कि इधर कुछ महीनों से गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र में आगजनी की घटना बढ़ गयी है, हालांकि अगजनी के उक्त स्थल पर गिद्धौर पुलिस भी काफी देर से पहुंची।

Promo

Header Ads