अलीगंज : लापरवाह बना पीएचईडी विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं बना खराब चापाकल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 4 जून 2019

अलीगंज : लापरवाह बना पीएचईडी विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं बना खराब चापाकल


(अलीगंज/चंद्रशेखर सिंह) :- बढते तापमान से भीषण गर्मी के कारण लोगों की बेचैनी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। एक ओर लोग आसमान की तपिश से परेशान है तो दूसरी तरफ जल स्तर काफी नीचे चले जाने से  पीने के पानी के लिए लोगों  को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। धनामा गांव निवासी किसान श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा, ब्रह्मदेव सिंह, लोजपा प्रखंड बखोरी पासवान ने बताया कि पीएचईडी विभाग से प्रखंड के कई गांव में  खराब है। प्रखंड से लेकर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों तक खराब पड़े चापाकल बनाने की आवेदन किया लेकिन आज तक चापाकल  की मरम्मत नही कराई गई। ग्रामीणों ने बताया पीएचईडी जेई के लापरवाही व उदासीनता के कारण अलीगंज प्रखंड के आधा दर्जन गांव में दर्जनों चापाकल खराब पड़े हैं । 

बता दें कि प्रखंड में जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धर्मपुर गांव निवासी अशोक यादव,अवधेश यादव ने बताया कि चार सरकारी चापाकल है जिसमें किसी से पानी नही निकल रहा है। पीएचईडी के कनीय अभियंता रोहित कुमार के पास चापाकल बनाने की शिकायत की गई। लेकिन आज तक चापाकल ठीक नही कराया गया। इस्लामनगर वार्ड नमबर 11 में चापाकल बनाने के नाम पर मिस्त्री के द्वारा पैसे की मांग किया जा रहा है।बता दे कि प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के गहलौर ,लेनीननगर, कैयार पंचायत के कैयार, गंगटी, जगधर,मेसौढा,आदि गांव में पानी की घोर किललत है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी चापाकल बनाने पर मिस्त्री द्वारा पैसे की मांग किया जाता है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से किया है। पीएचईडी मुख्यालय जेई भूषण कुमार ने बताया कि पैसे लेने की शिकायत लोगों द्वारा मिली है। जांचकर कर कारवाई किया जाएगा।

Post Top Ad -