बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-
पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर सीआरपीएफ पटना के आदेशानुसार दिनांक 17.06.2019 से 19 06.2019 तक केंद्र मुजफ्फरपुर में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार राज में तैनात सीआरपीएफ बटालियन एवं समूह के जवानों ने उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लिया उपरोक्त सभी प्रतियोगिता में कुल 07 टीम थे। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में 215 बटालियन के देवेंद्र कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त और 25 किलोमीटर लोंग दौड़ में भरत कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 215 बटालियन के टीम ने उपरोक्त दोनों प्रतियोगिता में जीत हासिल किया,215 बटालियन के टीम को श्री संजीव राय समूह केंद्र मुजफ्फरपुर ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस उपलक्ष पर सोमवार को दिनांक 24.06.19 को ट्रॉफि मिलने के उपलक्ष में मलयपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री मयंक तिवारी द्वितीय कमान अधिकारी, श्री ललन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, श्री संदीप उप कमांडेंट, श्री सुब्रत कुमार नायक, श्री बीके मीना उप कमांडेंट एवं अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी जवान शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दी। श्री मयंक तिवारी द्वितीय कमान अधिकारी 215 बटालियन सभी कार्मिकों को ऊतसह बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय में इस स्तर को बनाए रखें ताकि इस बटालियन का नाम सीआरपीएफ में सबसे ऊंचा रहा और टीम को सभी जवानों को पुरस्कार देने की घोषणा की।