21 जून को भोजपुरी सिनेमा में टक्कर, 'काजल' और 'काशी विश्‍वनाथ' होगी रिलीज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 21 जून 2019

21 जून को भोजपुरी सिनेमा में टक्कर, 'काजल' और 'काशी विश्‍वनाथ' होगी रिलीज


मनोरंजन | अनूप नारायण :
इस समर 21 जून को भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्‍में ‘काजल’ और ‘काशी विश्‍वनाथ’ दस्‍तक देने को तैयार हैं। यानी 21 जून को भोजपुरी सिनेमा की ये दोनों महत्‍वाकांक्षी फिल्‍में रिलीज होगी। इंडस्‍ट्री के सबसे अनुभवी लेखक - निर्देशक ब्रज भूषण भी एक कमाल की फिल्‍म 'काजल'  लेकर आ रहे हैं, जो 21 जून को बिहार और झारखंड में रिलीज होगी।

 ए आर डिजिटल इंटरटेमेंट प्रस्‍तुत इस फिल्‍म के निर्माता अदील अहमद और स‍ह निर्माता अब्‍दुल्‍ला अहमद हैं। इसमें फिल्‍म ‘काजल’ में काजल यादव, आदित्‍य मोहन और अयाज खान मुख्‍य भूमिका में हैं। साथ ही यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी सनसनी काजल राघवानी भी फिल्‍म में ठुमके लगाती नजर आयेंगी। इसको लेकर ब्रज भूषण पहले ही कह चुके हैं कि वीमेन इंपावरमेंट पर आधारित हमारी फिल्‍म ‘काजल’ को समस्‍त परिवार के साथ जरूर देखें। इसमें अश्‍लीलता जैसी कोई चीज नहीं है। हमने एक बेहतरीन फिल्‍म बनाने की कोशिश की है, जो अब आपके सामने है।

तो, गंगोत्री स्‍टूडियो प्रा. लि. प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’ 21 जून को बिहार और मुंबई में रिलीज होगी। सुपर स्‍टार रितेश पांडे और सिजलिंग काजल राघवानी स्‍टारर इस फिल्‍म को सुब्‍बा राव गोसांग ने निर्देशित किया है। फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’ के निर्माता एस एस रेड्डी हैं। काजल राघवानी के लिए यह महीना बेहद खास नजर आ रहा है, क्‍योंकि जून में अब तक उनकी दो फिल्‍म ‘कुली नं 1’और ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ रिलीज हो चुक है और 21 जून को बेहद पारिवारिक और सामाजिक ‘काशी विश्‍वनाथ’ रिलीज होने वाली है। साथ ही इसी दिन रिलीज फिल्‍म ‘काजल’ में वे ठुमके भी लगाती नजर आयेंगी।

Post Top Ad -