ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : निःशुल्क योग शिविर में ग्रामीणों ने सिखे निरोग जीवन जीने के तरीके

     [gidhaur.com | अभिषेक कुमार झा] :-

         जमुई प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर पंचायत के भाटचक गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में चल रहे नि:शुल्क पांच दिवसीय योग शिविर सम्पन्न हो गया। 

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार योग प्रचारक प्रकल्प के निर्देशन में योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की ओर से भाटचक के ग्रामीणों के बीच योग प्रचारक धनंजय जी योग साधकों को योग के सार तत्व को पूरी तन्मयता के साथ बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ और निरोग शरीर को ही स्वर्ग माना गया है। योग करने से असाध्य रोगों से डियाबेटिस, ब्लड प्रेशर, गैस, कब्ज , मोटापा, आस्थमा आदि जैसे बीमारियां मामव शरीर से कोसों दूर रहती हैं। 


इस योग शिविर में दर्जनों की संख्यां में मौजूद ग्रामीणों को उन्होंने योग सम्बंधित सभी जानकारियों को विस्तारपूर्वक देते हुए प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए अपने खेतों में रासायनिक खाद के बदले गाय के गोबर का प्रयोग करने की बात कही।
वहीं योग की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए योगाचार्य धनंजय कुमार योगी ने कहा कि समाज में आपराधिक वृत्ति तथा असुरक्षा की भावना को समाप्त करने के लिए शारीरिक एवं मानसिक योग को जीवन में अपनाना बेहद जरूरी है।