ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : जश्न में डूबा झुंडों गांव, सांसद चिराग को दी जीत की बधाई

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

लोस चुनाव परिणाम में जमुई संसदीय क्षेत्र से दुबारा संसद की कमान संभालने वाले चिराग पासवान  के ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर एनडीए कार्यकर्ता काफी दमखम में दिख रहे हैं। जमुुई जिले भर में उमंग, उत्साह का नजारा देखा जा रहा है।


    इसी क्रम में शनिवार को जमुई जिले अंतर्गत खैरा प्रखंड के झुंडों गांव में बच्चे, नवयुवक, व महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में   एनडीए कार्यकर्ताओं ने ढोल- बाजे के साथ विजयोत्सव  मनाया। इस बीच युवाओं का जत्था बाजार भ्रमण करते हुए जीत का जश्न मनाया। 


वहीं इस विजयोत्सव पर उमंग में डूबे हुए लोजपा आईटीसेल के जिला उपाध्यक्ष मिथलेश पासवान, युथ फ़ॉर बिहार के जिलाध्यक्ष हीरो रावत ने संयुक्त रूप से कहा कि जमुई की जनता ने एक बार फिर हमारे यशस्वी सांसद चिराग कुमार पासवान पर अपना भरोसा जताया है। सांसद चिराग जी के नेतृत्व में हमारा  यह संसदीय क्षेत्र और अधिक एवम तेज रफ्तार से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। वहीं संसद के जीत पर हुए  इस विजयोत्सव में ग्रामीण जितेंद्र सिंह, मुकेश दुबे, धीरज सिंह, डब्लू यादव, रंजय पासवान, राकेश कुमार,आदि शामिल थे।