[न्यूज़ डेस्क | gidhaur.com]
प्यासे को पानी पिलाना काफी पुण्य का काम माना जाता है। गर्मी के तेवर तीखे हो चुके हैं। इस भीषण गर्मी में राहगीरों के गले सूख रहे हैं। उनकी समस्याओं को देखते हुए समाजसेवी सूर्या वत्स ने गिद्धौर के मिंटो टावर से चलंत प्याऊ के माध्यम से
प्रखंड के कई स्थानों में जा-जा कर लोगों की प्यास बुझाई।
गिद्धौऱ स्थित टावर चौक से शुरु करते हुए समाजसेवी सूर्या वत्स गिद्धौऱ बाजार में घुम -घुम कर राहगीरों की प्यास बुझाते नजर आए।
गिद्धौऱ स्थित टावर चौक से शुरु करते हुए समाजसेवी सूर्या वत्स गिद्धौऱ बाजार में घुम -घुम कर राहगीरों की प्यास बुझाते नजर आए।
राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सूर्या वत्स ने गिद्धौर के लोगों से भिक्षाटन कर घड़े का इंतजाम किया साथ ही नीबू मांग कर पानी में मिलाकर राहगीरों की प्यास बुझाई।
इस कार्यक्रम के माध्यम से समाजसेवी सूर्या वत्स ने लोगों से अपने दुकान और घर के सामने मिट्टी का घड़ा रख उसमे पानी रखने की अपील की। इस पहल के लिए सूर्या वत्स धन्यवाद के भी पात्र बने।
Social Plugin