झाझा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया यातायात नियम जागरूकता अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 7 मई 2019

झाझा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया यातायात नियम जागरूकता अभियान

1000898411
jps-jhajha+%25283%2529
झाझा/सेंट्रल डेस्क [सुशांत सिन्हा] :

झाझा के डीएसपी भास्कर रंजन एवं झाझा पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेन्द्र निराला के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों द्वारा मंगलवार को ट्रैफिक नियमों के लिए साझा अभियान चलाया गया.
jps-jhajha+%25285%2529
इस अभियान में झाझा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राहगीरों को ट्रैफिक के नियम बताए गए.
jps-jhajha+%25282%2529
बच्चों ने राहगीरों को बताया कि आप सुरक्षित रहते हैं तभी आपका परिवार सुरक्षित रहता है. आपके परिवार के उम्मीद आप हैं.
jps-jhajha+%25281%2529
बच्चों ने संदेश दिया कि सुरक्षित चलिए, ड्राइविंग के समय फोन पर बातें मत कीजिये, जूते का प्रयोग कीजिये, सड़क पर अन्य लोगों को भी सुरक्षित रहने दीजिए.

साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन कीजिये.
jps-jhajha+%25284%2529
मौके पर झाझा थाना के एसआई मो. हलीम और उनकी टीम ने बच्चों को भरपूर सहयोग किया.

इस दौरान समाज सेवी राजेन्द्र कुमार, गुरप्रीत सिंह, मुन्ना सिन्हा सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Post Top Ad -