अपराजिता ने बीते साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और नवंबर में भाजपा में शामिल हो गईं...
पटना [अनूप नारायण] :
कौन हैं अपराजिता
बिहार में जन्मी 1994 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस अपराजिता सांरगी ने बीते साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और नवंबर में भाजपा में शामिल हो गईं. वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर थीं.
बिहार में जन्मी 1994 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस अपराजिता सांरगी ने बीते साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और नवंबर में भाजपा में शामिल हो गईं. वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर थीं.
अपराजिता की शादी ओडिशा कैडर के आईएएस अफसर संतोष सारंगी से हुई है. वह अभी सेवा में हैं और केंद्र में नियुक्त हैं.
अपराजिता ओडिशा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. इनमें भुवनेश्वर नगर निगम आयुक्त, खुर्दा जिला कलेक्टर और ओडिशा सरकार में स्कूल एवं जनशिक्षा व पंचायती राज सचिव के पद शामिल हैं.
राजनीति में आने से पहले उन्होंने सेवा से वीआरएस लिया है. अभी उनकी 11 साल की नौकरी बाकी थी.