सोनो : उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब में चोरी, आक्रोशित हैं छात्र व शिक्षक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

सोनो : उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब में चोरी, आक्रोशित हैं छात्र व शिक्षक


सोनो | पंकज कुमार सिंह】:-
    प्रखंड मुख्यालय सोनो थाना एवं सोनो चौक से महज 200 मीटर की दूरी पर अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब ऐसा शैक्षणिक प्रतिष्ठान है जिसमें संबंधित समुदाय के बच्चे जिले तक अपनी धमक पहुंचा चुके हैं। 

बीते रात यानि मंगलवार की रात्रि कुछ चोरों की कुदृष्टि शिक्षण संस्थान पर पड़ी और विद्यालय अंतर्गत मूल दस्तावेजों समेत हजारों की संपत्ति को समेटते हुए चंपत हो निकले। इसे विडंबना ही कहा जाए जिस चौक पर रात्रि के 12:00 बजे  तक मॉल की चमचमाती रोशनी से इर्द गिर्द के परिवेश और प्रतिष्ठान में शहरों जैसा आवाजाही रहता है, वहां चोरी की घटना लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने जैसा है।  हालांकि, घटना घटित हो चुकी है आसपास के लोग विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका छात्र एवं छात्राएं इस घटना से आक्रोशित हैं। विद्यालय प्रधान ने इस घटना की लिखित सूचना थाने में दी है। इसकी एक प्रति विद्यालय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया गया है। अब देखना यह है इस घटना के ऊपर प्रशासन किस प्रकार का एक्शन लेती है।

Post Top Ad -