अलीगंज : पशुपालन विभाग ने BPL परिवारों के बीच किया चूजा वितरण, खुले आमदनी के द्वार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

अलीगंज : पशुपालन विभाग ने BPL परिवारों के बीच किया चूजा वितरण, खुले आमदनी के द्वार

अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】:-

बेरोजगारी व गरीबी दूर करने के उद्देश्य से समेकित पशुपालन विभाग द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चूजा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के अनुसूचित जनजाति गांव लेनीननगर में 50 गरीब व बीपीएलधारी परिवारों के बीच 400 मुर्गी व मुर्गा का वितरण पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।

 उन्होंने बताया कि गरीबी व बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से समेकित पशुपालन विभाग द्वारा चूजा देकर कहा गया कि कम लागत में अच्छी आमदनी पा सकते हैं। उन्होंने बताया बीपीएल परिवार को 10 रुपये चूजा तथा एपीएल परिवार को 20 रुपये प्रति चूजा की दर से एक परिवार को 25 चूजा दिया जाता है ताकि वे मेहनत कर कम लागत में अच्छी आमदनी पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह चूजा काफी कम समय में तैयार हो जाता है और यह काफी अंडा देती है। उन्होंने कहा कि गरीब व बेरोजगार इच्छुक युवक चूजा पाने के लिए पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं। प्रखंड के अनुसूचित जनजाति गांव लेनीननगर के लोग चूजा पाकर काफी खुश दिख रहे थे। मौके पर अनिल यादव, किसान सलाहकार राकेश रंजन, रामविलास यादव, ब्रह्मादेव महतो, बाल गोविद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad -