लोकसभा चुनाव : कौन बनेगा महाराजगंज का महाराज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव : कौन बनेगा महाराजगंज का महाराज

पटना [अनूप नारायण] :
राजद से रणधीर कुमार सिंह, भाजपा से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, निर्दलीय चार भूमिहार प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के बागी विधान परिषद सच्चिदानंद राय, लकरी नवीगंज से जिला परिषद सदस्य मेनका रमन, भोजपुरी फिल्मों के गायक व नायक अजीत आनंद और सबसे चौंकाने वाला नाम बसपा के टिकट से साधु यादव.

भाजपा और राजद के उम्मीदवार जहां राजपूत बिरादरी से आते हैं, वही चार दिग्गज भूमिहार प्रत्याशियों के उतरने के बाद भूमिहार मतो में बिखराव दिख रहा है. वहीं साधू यादव के मैदान में उतरने से मामला और रोचक हो गया है.

अजीत आनंद के बारे में कहा जा रहा है कि प्रभुनाथ सिंह के परिवार से व्यक्तिगत संबंध के कारण वे रणधीर सिंह का समर्थन कर सकते है. वहीं सच्चिदानंद राय को भाजपा के वोट कटवा उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. साधु यादव के मैदान में उतरने से यादव मतो में बिखराव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वैसे महाराजगंज में राजपूतों की गोलबंदी तथा भूमिहार मतों का बिखराव ही इस बार भाजपा राजद के हार जीत का फैसला करने वाला है. मुख्य मुकाबला भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं राजद के रणधीर सिंह के बीच ही है.

Post Top Ad -