जमुई : लोस चुनाव के बाद प्रखंड में शुरू हुआ सामान्य कार्य


{इनपुट सहयोगी} :
लोक सभा निर्वाचन 2019 के बाद प्रखंड कार्यालय जमुई में सामान्य कार्य प्रारंभ हो गया। प्रखंड द्वारा संचालित सभी प्रकार के कार्य सामान्य दिनों की तरह आज प्रारंभ हो गया ।आरटीपीएस काउंटर पर पूर्व की भांति जाति आवासीय आय का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इंदिरा आवास योजना पेंशन तथा अन्य कार्य जो चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार किए जा सकते हैं उसे प्रारंभ कर दिया गया। लोगों का सामान्य दिनों की तरह अपनी समस्याओं के साथ प्रखंड में आना तथा उसका निष्पादन प्रारंभ हो  गया है. 

Previous Post Next Post