बिहार : पत्रकारों को मिलेगा पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग व सम्मान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 7 अप्रैल 2019

बिहार : पत्रकारों को मिलेगा पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग व सम्मान

न्यूज़ डेस्क (शुभम मिश्रा) :
बिहार पुलिस महानिदेशक पटना के ज्ञापांक 60, दिनांक 29 मार्च 2019 के आदेशानुसार पुलिस द्वारा पत्रकारों, छायाकारों एवं मीडियाकर्मी को समुचित सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करने के आदेश दिये गये हैं। बताते चलें कि एस.एन श्याम प्रदेश अध्यक्ष बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के साथ पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पत्रकारों, छायाकारों एवं मीडिया कर्मियों के ऊपर विगत वर्षों में संवाद संकलन, छायांकन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं, धमकियों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप एवं बाधा डालने से संबंधित एक ज्ञापन कुछ दिन पूर्व पुलिस महानिदेशक को दिया गया था।

जिसमें पत्रकारों, मीडिया कर्मियों एवं उनके परिजनों को पूर्ण सुरक्षा, उनके कर्तव्य पालन करने में पुलिस कर्मियों द्वारा बाधा नहीं डालने, समाचार संकलन, छायांकन में सहयोग प्रदान करने, पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के विरुद्ध पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर निरोधात्मक कार्रवाई नहीं करने, थाना एवं जिला स्तर पर पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करने संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी थी।

जिसको देखते हुए डी.जी.पी गुप्तेश्वर पांडेय ने आदेश दिया है। विदित हो कि राजदेव हत्याकांड के बाद से ही पत्रकारों की सुरक्षा की मांग उठती रही है। ज्ञातव्य हो कि प्रेस, मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। पुलिस महानिदेशक के इस निर्णय से पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस निर्णय से पुलिस व पत्रकारों के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे और अपराध पर अंकुश लगेगा।

Post Top Ad -