【सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह】:-
बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों में कला संकाय में टॉप 5 में तीन छात्रों ने बाजी मारी। कला संकाय में तृतीय स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय का 2 छात्र एवं पांचवे स्थान पर 1 छात्र ने परचम लहराया।
■ हर्षिता कुमारी - 458 अंक
पिता - श्री विनेश कुमार,
ग्राम - बलबीघा, रामपुरचे, अरवल
■ निशिकांत कुमार झा - 458 अंक
पिता - मनोज कुमार झा,
ग्राम - हरि प्रसाद, मोसनि, कटिहार
■ रोहित कुमार - 456 अंक
पिता - अशोक कुमार
ग्राम - खानेट, भोजपुर
वहीं पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष उतनी सफलता नही मिलने से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल ज्यादा खुश नहीं दिखे।
पत्रकारों से पूछे जाने पर प्रिंसिपल ने बताया कि कला संकाय में हमारे विद्यालय हमारे विद्यालय से कुल 36 विद्यार्थी में विज्ञान संकाय से 19 विद्यार्थी में से 7 छात्र एवं 12 छात्रायें, जिसमे गणित से 9 एवं जीवविज्ञान से 10 विद्यार्थी हैं। साथ ही कला संकाय से 9 एवं वाणिज्य संकाय से 8 विद्यार्थी ने भाग लिया। जारी की गई टॉप 5 की लिस्ट में कला संकाय से 3 हमारे विद्यालय से रहा है। उम्मीद है पूरा रिजल्ट घोषित होते ही हमारे विद्यालय से बाकी सारे विद्याथी टॉप 10 में होंगे। वहीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय में टॉप 5 में हमारे विद्यालय के बच्चे क्यों नहीं आये इसकी समीक्षा करेंगे और बेहतर परिणाम के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे।