सेवा : कटहरा नदी पर बना पुल का छोर हुआ ध्वस्त, दहशत में ग्रामीण


【गिद्धौर | डब्लू पंडित】:-

प्रखंड के सेवा पंचायत के कटहरा नदी पुल शनिवार को अचानक ढह जाने से ग्रामीणों में अफरातफरी सी माहौल बन गई है।


ग्रामीण दीपक कुमार, विकास कुमार साव, अखिलेश कुमार,ललन यादव, लखिन्द्र यादव इत्यादि ने जानकारी देते हुए बताया कि कटहरा नदी पुल के पश्चिमी छोर का कुछ हिस्सा अचानक टूट गया। यह कैसे टूटा लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


पाठकों को बताते चलें इस पुल के रास्ते कुडिला,चंद्रशेखरनगर, छेदलाही, पिराटांड, मगही, जागोडवा ,इत्यादि गांव के लोग इसी पुल पार कर प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर तक पहुंचते हैं। अगर बरसात के पहले इसकी मरम्मति नहीं की गई तो यह नदी बहुत बड़ी भयानक रूप धारण कर लेगी लिहाज़ा आधे दर्जन से भी अधिक गाँव के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट जायेगा।
Previous Post Next Post