राजहंस ट्रेडर्स द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित, फगुआ गीत पर चढ़ा मस्ती का रंग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 19 मार्च 2019

राजहंस ट्रेडर्स द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित, फगुआ गीत पर चढ़ा मस्ती का रंग


[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत कुमरडीह में मंगलवार को राजहंस ट्रेडर्स द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| इस महफिल में शामिल लोगों ने  तमाम भेदभाव को भूलकर एक दूसरे को गुलाल लगाये और होली की शुभकामनाएं दी। 


मंगलवार की सुबह शुरू हुई महफिल देर शाम तक जमी रही। समारोह में आने वाले हर व्यक्ति का गुलाल से अभिवादन हुआ। समारोह में फगुआ गीत का भी दौर चला जिससे फगुआ गीत की विलुप्त होती संस्कृति जीवंत होती दिखी।



ग्रामीण सिंघेस्वर तांती, निरंजन मंडल की टोली द्वारा इस समारोह में गाये जाने वाले 'फागुन में राम खेलय होरी.., सैंया अभागा न जागा, रंग बरसे भींगे चुनर वाली आदि गीत से लोगों में उमंग और मस्ती भर गया। 

 

कार्यक्रम के संयोजक सुभाष राजहंस ने अपने संबोधन में गिद्धौरवासियों को होली की शुभकामनाये देते हुए कहा कि फगुआ की संस्कृति को जीवंत रखने के लिए राजहंस ट्रेडर्स द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया है| उन्होंने इस समारोह में भाग लेने वाले आम एवं ख़ास लोगो का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए होली पर्व की महत्वता पर प्रकाश डाला| 
वहीँ समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अपना अस्तित्व खोने वाली फगुआ गीत को समारोह में जीवंत करने का प्रयास सरहनीय है| 
प्रमुख श्री केशरी ने राजहंस ट्रेडर्स के इस पहल की मुक्तकंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से आगामी पीढ़ी भी प्रेरित होकर विलुप्त होती संस्कृति पर विचार कर सकेगी|


समारोह के दौरान, राजहंस ट्रेडर्स द्वारा मजदूर एवं राजमिस्त्रियों को वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया| मौके पर खूब गुलाल उड़े और लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी और होली मिलन समारोह पर बने विशेष व्यंजन का भी लुत्फ उठाया।



समारोह में बतौर अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी, कोल्हुआ पंचायत के मुखिया पति केदार तांती, गरसंडा पंचायत से रुपेश पासवान, अल्ट्राटेक के सेल्स मेनेजर श्री प्रिंस, एवं मनीष सिंह, ग्रामीण बासुकी मिश्र, विमल मिश्र, नरेश साव, नंदू मिश्र, शुभंकर राजहंस, मंटू मिश्र आदि की उपस्थिति से समारोह की रौनक बढती दिखी|

Post Top Ad -