मैट्रिक परीक्षा : गिद्धौर का MCV बना आदर्श परीक्षा केंद्र, सख्त माहौल में हुई अंग्रेजी की परीक्षा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 21 February 2019

मैट्रिक परीक्षा : गिद्धौर का MCV बना आदर्श परीक्षा केंद्र, सख्त माहौल में हुई अंग्रेजी की परीक्षा


  • जमुई जिले में पहले दिन 25,162 परीक्षार्थियों ने दी मेट्रिक की परीक्षा
[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा / गुड्डू बरनवाल] :-

 बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से जमुई के २१ केंद्र पर शुरू हो गयी.  सुबह से ही मैट्रिक परीक्षा को लेकर विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार सख्ती के चलते कई छात्र बिना जूता-मोजा पहने ही पेपर देने पहुंचे। बता दें कि परीक्षा का आयोजन दो प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे और दूसरी पाली पौने दो बजे से पांच बजे तक हुई। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की दूर तक धारा 144 लागू है। वहीं नकल की सख्ती के चलते छात्रों की दो बार जांच भी की गई। पहली बार गेट पर प्रवेश के समय और दूसरी बार परीक्षा हॉल में। 



आदर्श परीक्षा केंद्र का दर्जा प्राप्त कर चुके गिद्धौर का +२ म.च. विद्यामंदिर में मैट्रिक की परीक्षा प्रशाशन एवं प्रबंधन के सख्त माहौल में आयोजित की गयी. वहीँ रतनपुर हाई स्कूल में भी पुख्ता व्यस्था के बीच परीक्षार्थियों ने मेट्रिक की परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान अखिलेश कु. सिन्हा, सीडीपीओ बबीता कुमारी,  अवर निरीक्षक संजय कुमार अपने-अपने दायित्यों के प्रति समर्पित नज़र आए.| मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिख रहा था। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी सेंटर पर डटे रहे।

Post Top Ad