ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

यहाँ जानिए! मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन सामने आई बिहार बोर्ड की बड़ी भूल


न्यूज़ डेस्क (गुड्डू बर्नवाल) [Edited by: Sushant] :

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षाएँ आज से शुरू हो गई। लाखों परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। लेकिन ऐसे में बोर्ड की एक बड़ी भूल सामने आई है। प्रदेश के नवादा जिले के रजौली स्थित मथुरासिनी इंटर कॉलेज में आयोजित मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर 16 छात्राओं परीक्षा नहीं देने दिया गया। बताया गया कि केंद्र अधीक्षक ने ये कार्रवाई उनके एडमिट कार्ड पर गड़बड़ी के कारण किया। इन छात्राओं के एडमिट कार्ड पर केवल 2 विषयों का ही जिक्र किया गया है।

वहीं छात्राओं का कहना है कि कन्या उच्च विद्यालय लौंद के प्राचार्य की गलती से उनके एडमिट कार्ड पर सभी विषयों का कोड अंकित होकर नहीं आया। जबकि छात्राओं ने बताया कि एडमिट कार्ड भरे जाने के पहले सभी छात्राओं ने पूरी जानकारी फॉर्म में भरकर दी थी। लेकिन विद्यालय प्राचार्य की गलती के कारण आज उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया।