सोनो : पुलवामा शहीदों को लेकर युवाओं में दिखा आक्रोश, किया कैंडल मार्च का आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 16 February 2019

सोनो : पुलवामा शहीदों को लेकर युवाओं में दिखा आक्रोश, किया कैंडल मार्च का आयोजन


     सोनो:[पंकज कुमार सिंह] पुलवामा में हुए शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए बाजार के सैकड़ों युवा संगठित होकर बाजार के अंतिम छोर विष्णु चौक से शाम 5:00 बजे कैंडल के साथ गगनभेदी नारे लगाते हुए निकले घटना लोगों को इतने व्याकुल कर गई पूरे बाजार के लोग कैंडल मार्च में कारवा बनाते चले गए जिसकी अगुआई प्रखंड के वरिष्ठ शिक्षक संजय पांडे एवं काजल सिंह ने की साथ में मोनू पांडे पंकज सिंह बमबम पांडे पॉन्टी भगत प्रभाकर गुप्ता  विकास राय अमित आर्मी दीपक राय अमित कुमार अंकित पांडे भैरव राय रोशन पांडे संत कुमार आदि लोगों ने कार्यक्रम में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई इसके उपरांत शनिवार सुबह युवाओं ने लाउड स्पीकर के साथ बाजार भ्रमण कर सभी बाजार वासियों से बंद करने की अपील की देखते ही देखते बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर जुलूस में शामिल होते चले गए


 यह शोक जुलूस बाजार भ्रमण के साथ चौक होते हुए थाना रोड एवं प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा वापसी होने के क्रम में मुख्य चौक पर भारत के अंदर रह रहे आतंकी संगठनों  के मुख्य गुनाहगारो का मुखड़ा बना बना कर एक एक कर पुतले में बनाया गया फिर उसकी पिटाई की गई उसके उपरांत सभी आतंकियों के पुतले में आग लगा दी गई इस कार्यक्रम में युवा संघ सोनो एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी कार्यकर्ता मौजूद दिखे

x

Post Top Ad