Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : आइसा संगठन ने गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का लिया संकल्प



खैरा (नीरज कुमार ) : जिले के खैरा प्रखंड के मंगोबन्दर पंचायत के अम्बेडकर अध्ययन केंद्र मंगोबन्दर से शुरुआत हुई जिसमें आइसा ने यह जिम्मा लिया की समाज के कमजोर व गरीब विद्यार्थी पैसे की अभाव में नहीं पढ़ पाते है और न ही उन्हें बेहतर शिक्षा मिल पाती है।

आज सरकारी स्कूलों की लचर व्यवस्था एवं प्राइवेट स्कूलों में पैसों की मार के वजह से गरीब तबके के लोगो के लिए भी प्राथमिक शिक्षा परेशानी का सवब बन जाता है। देश के क्रन्तिकारी छात्र संगठन आइसा ने महादलित परिवार के बच्चों को निःशुल्क व मुफ्त शिक्षा देने का संकल्प लिया  तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी बेहतर शिक्षा के मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाता था  आंबेडकर अध्ययन केंद्र मंगोबन्दर में आज दर्जनों छात्र ने अपना-अपना नामांकन कराया तथा मुफ्त शिक्षा ग्रहण की।  मौके पर आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबु साहब ,शिक्षक लालू कुमार,समाज सेवक दिनेश पंडित,सरदार मोदी,संजू मांझी,डेगण मांझी,सुनील मांझी,पलटु मांझी,अखिलेश मांझी,विनोद मांझी,संतोष मांझी एवं दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।