पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की कार्य योजना तैयार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 9 February 2019

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की कार्य योजना तैयार


न्यूज डेस्क | बलिया (उत्तर प्रदेश) :-
सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहे के समीप स्थित कृष्णा भवन में शुक्रवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बलिया तहसील इकाई सिकंदरपुर की बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की मौजूदगी में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि पत्रकार हितों  के रक्षा के लिए हमेशा एसोसिएशन संघर्षशील रहा है और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की योजना बनायी गयी है।
श्री कुरैशी ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के स्थापना से लेकर देश के 22 प्रदेशों में संचालित एसोसिएशन के गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल विजय मद्धेशिया द्वारा तहसील इकाई के विस्तार की जिम्मेदारी पत्रकार मो. इमरान खान को सौंपा और अगली बैठक की तिथि 17 फरवरी को निर्धारित किया गया।
तहसील इकाई के संरक्षक पद पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार मो. मुश्ताक का चुनाव किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चुन्नीलाल गुप्ता, संतोष कुमार शर्मा, संजीव सिंह, नुरुल होदा खान, आरिफ अंसारी, अरविंद यादव, मो. इमरान खान, राममिलन यादव आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

Post Top Ad